Rajasthan police constable result 2021 – राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर अदालत में फैसला चल रहा था की परीक्षा की मेरिट जिला वाइज निकाले या राज्य वाइज, पहले जब विज्ञप्ति आई थी तब जिला वाइज मेरिट निकालने का कहा गया था लेकिन एग्जाम होने के बाद इसे कुछ लोगों ने राज्य वाइज मेरिट निकालने को कहा और Rit लगाई और इसी के संदर्भ में अब अदालत नहीं फैसला दिया है की राज्य वाइज मेरिट निकाली जाएगी उम्मीद है कि मार्च तक सभी अभ्यर्थियों का फिजिकल करवा दिया जाएगा और मई तक नियुक्ति भी दे दी जाएगी।
Rajasthan Police Constable Result
परीक्षा में 12 लाख 41 हजार 609 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी और उनमें से आप अपना Result देख सकते हैं अभी राजस्थान पुलिस की तरफ से Result की कोई Official Date घोषित नहीं हुई है लेकिन जल्द ही राजस्थान पुलिस की तरफ से Official Date घोषित हो जाएगी।
6, 7, और 8 नवंबर 2020 को आयोजित की गई राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों को फिजिकल के लिए बुलाया जाएगा और उम्मीद है कि उन्हें मई तक नियुक्ति भी दे दी जाएगी।
अदालत द्वारा सुनाए गए फैसले के आधार पर अगर हम देखें तो अबकी बार Cutoff थोड़ी ज्यादा रहेगी और राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के रिजल्ट की खबर हम आपको इस Website के माध्यम से देते रहेंगे।
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2019 से जुड़ा प्रकरण जस्टिस एसपी शर्मा की अदालत ने सुनाया फैसला अदालत ने मामले में राज्यपाल मेरिट बनाने के लिए दिए आदेश
Rajasthan police constable भर्ती परीक्षा 2020 पर राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ ने जहीर अहमद, लक्ष्मणगढ़ सीकर की रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने पर रोक लगाई तथा महानिदेशक पुलिस राजस्थान एवं महा निरीक्षक पुलिस राजस्थान से नोटिस जारी कर जवाब मांगा।
जहीर अहमद (जिसने Rajasthan police constable Exam पर याचिका लगाई है।) ने बताया कि याचिका में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की जिलेवार मेरिट जारी करने के तरीके को चुनौती दी गई थी और संपूर्ण राजस्थान की एक ही मेरिट लिस्ट जारी करने का निवेदन किया था जिस पर माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ के न्यायाधिपति श्री संजीव प्रकाश शर्मा ने अयाचीगण को notice जारी करते हुए आदेश फरमाए हैं।
SI Rajasthan Books




Rajasthan Police Constable Result Name-wise & Roll-number wise
अब दोनों पक्षों की ओर से सुनवाई पूरी हो चुकी है दोनों पक्षों की तरफ से पूरी तरीके से दलीलें दी जा चुकी है राजस्थान हाई कोर्ट ने सभी की दलीलें सुनने के बाद में फैसला सुरक्षित रख लिया है फैसला आने के बाद रिजल्ट जारी होगा।
पुलिस कांस्टेबल भर्ती का परिणाम ज्ञात रहे कि याचिकाकर्ता जहीर अहमद के अधिवक्ता अजाज नबी पूर्व में यातायात पुलिस जयपुर आयुक्तालय ने 24 वर्ष कॉन्स्टेबल पर पर पदस्थापित रह कर स्वैच्छिक सेवा सेवानिवृत्त है l
GK Daily Quiz | Play Quiz |
Exam Date | 6, 7, 8 नवम्बर |
Result Date | Coming Soon |
Result देखे | Coming Soon |
Join WhatsApp Group | Link |
Join Telegram Channel | Link |
आप यहाँ GK Quiz पर Click करके GK Quizes खेल सकते है और अपना ज्ञान बढ़ा सकते है। आपको यहाँ पर हर रोज Updated Questions मिलेंगे। जिनको आप Solve करके अपने ज्ञान स्तर को परख सकते है और इसके आपको कई फायदे है जैसे ये Questions आपको Current Topics पर भी मिलेंगे जिस से आपके Current Affairs भी Clear हो जायेंगे।